Wednesday, December 6, 2023
HomeCrime Newsभीलवाड़ा: शाहपुरा शेत्र के नरसीपुरा गाव में बकरियां चराने जंगल गई किशोरी...

भीलवाड़ा: शाहपुरा शेत्र के नरसीपुरा गाव में बकरियां चराने जंगल गई किशोरी लापता, कोयला भटट्टी में जलाने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भीलवाड़ा (Bhilwara): शाहपुरा (Shahpura) कोटड़ी थाना के नरसीपुरा (Narsipura) गाव में घर से बकरियां चराने गई एक किशोरी अचानक लापता हो गई। बकरियां घर लौटने पर तलाश में जुटे परिजनो व ग्रामीणों को जंगल में चार में से एक कोयला भटट्टी धधकती मिलने और दुर्गंध आने के बाद जब राख खंगाली गई तो उसमें चांदी का एक कड़ा मिला।

घटना की जानकारी मिलने के बाद 4  थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है।

खबरे पाने के लिए Google News पर 👉

 Follow करे।

भीलवाड़ा (Bhilwara) पुलिस के सूत्रों ने बताया, नरसीपुरा (Narsipura) गाव में 14 साल की नाबालिग बुधवार सुबह अपने घर से मवेशी चराने के लिए खेत पर निकली थी। शाम करीब 4 बजे तक वह नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूंढने निकले। परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी उसे ढूंढते रहे। रात करीब 10 बजे गांव के बाहर उन्हें कोयला भट्‌टी जलती हुई दिखी।

बारिश के मौसम में भट्‌टी को जलते देख शक हुआ तो कुछ लोग वहां पहुंचे। परिजनों का कहना है कि यहां मौजूद तीन लोगों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उसके साथ गैंगरेप कर भट्‌टी में जलाया गया है।

बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर किशोरी

शाहपुरा, कोटड़ी डीएसपी श्याम सुंदर विश्नोई और थाना अधिकारी खींवराज गुर्जर के अनुसार, कोटड़ी थाना सर्किल में रहने वाली लड़की प्रतिदिन की भांति बुधवार यानी 2 अगस्त की सुबह आठ-नौ बजे घर से बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर गई। यह लड़की रोजना ढाई बजे तक बकरियां लेकर घर लौट आती है। कल दोपहर केवल बकरियां ही घर लौट कर आई, जबकि किशोरी नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गये। वे, लापता किशोरी की रिश्तेदारी में तलाश करने लगे। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

भट्‌टी के बाहर चांदी के कड़े और जूते मिले

परिजन और ग्रामीण जब भट्‌टी के पास पहुंचे तो वहां नाबालिग का चांदी का कड़ा और जूते मिले। भट्‌टी के पास ही शव के कुछ जले हुए हिस्से भी पड़े थे। जब तीन बदमाशों ने गैंगरेप और जलाने की बात कही तो पुलिस को सूचना दी गई। देर रात 4 थानों के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रात को ही मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। गुरुवार सुबह एक बार फिर से सभी अधिकारी और जांच टीमें मौके पर पहुंच गई है और क्षेत्र की बारीकी से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular