Gadar 2 box office collection day 14 worldwide collection: गदर 2 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आज अपना दूसरा हफ्ता भी शानदार अंदाज में खत्म कर रही है और इन दो हफ्तों के साथ ही ये फ़िल्म बॉलीवुड इतिहास की बेस्ट ग्रोसर तो बनी ही है साथ ही साथ इंडियन सिनेमा के 100 साल पुराने रिकॉर्ड को भी इस फ़िल्म ने अपने नाम कर लिया है तो आज हम बात करने वाले हैं फ़िल्म गदर 2 के 14 दिनों के इंडियन और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
Gadar 2 Full Movie Download FilmyZilla (2023) फूल मूवी डाउनलोड FilmyZilla
अपने तीन ही दिनों में 135 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी गदर 2 ने अपने पहले हफ्ते में भी हिस्टोरिकल ओपनिंग ली ऑडिएंस इस फ़िल्म को पसंद कर रही है और यही वजह है कि इस के अपने पहले ही वीक के जो कलेक्शन्स थे वो लगभग 284 करोड़ रूपये के इंडिया से रहे और 370 करोड़ रूपये के दुनिया भर से रहें अगर बात की जाए इस फ़िल्म के सेकंड वीक की.
ताजा खबरों के लिए Google News पर Follow करें।
तो सुपरस्टार सनी देओल के ऐक्शन उनकी धमाकेदार एंट्री उनके बेहतरीन डायलॉग्स और अमीषा पटेल के साथ उनकी केमिस्ट्री को देखने के लिए ऑडियंस की तरफ से दूसरे हफ्ते भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता हुआ नजर आया और ऐसा पहली बार ही हो रहा था कि बॉलीवुड इतिहास में किसी फ़िल्म ने अपने आठवें दिन 20 करोड़ रूपये की धमाकेदार कमाई की हो अपने नौवें दिन भी 31 करोड़ रूपये कमाए हो तो वही अपने 10वें दिन लगभग 39 करोड़ रूपये की हिस्टोरिकल कमाई की हो.
Day 1 :फिल्म ने पहले ही दिन 40.10 करोड़ की कमाई करके इतिहास रच दिया है वहीं यह फिल्म 2023 की पठान(55 करोड़) के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है। आने वाले दिनों में भी यह फिल्म अच्छा करेगी क्योंकि स्वतंत्रता दिवस पर इस फिल्म को बड़ी ऑडियंस मिलेगी।
Day 2 : ग़दर 2 ने दूसरे दिन 43.8 करोड़ की कमाई करके अपने पहले दिन का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है।
Day 3 : वहीं रविवार को अपने तीसरे दिन गदर 2 ने अपने पहले दो दिनों को रिकाॅर्ड तोड़ दिया है और रविवार को इस फिल्म ने 51.7 करोड़ रूपए की कमाई करके इतिहास रच दिया है।
Day 4 : सोमवार को गदर 2 के सभी शो हाउसफूल रहे और सोमवार के दिन इस फिल्म का बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन 38.7 करोड़ रहा है।
Day 5 : वहीं मंगलवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गदर 2 ने हिंदुस्तान में गदर मचा दिया है और अपने पिछले सारे रिकाॅर्ड तोड़कर 55.40 करोड़ की कमाई कर सकती है।
Day 6 : बुधवार, 16 अगस्त को Gadar-2 ने इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 32.37 करोड़ की कमाई की ।
Day 7 : गुरुवार, 17 अगस्त को Gadar-2 ने इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 23.28 करोड़ की कमाई की ।
Day 8 : शुक्रवार, 18 अगस्त को Gadar-2 ने इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 20.5 करोड़ की कमाई की ।
Day 9 : शनिवार, 19 अगस्त को Gadar-2 ने इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 31.07 करोड़ की कमाई की ।
Day 10 : रविवार, 20 अगस्त को Gadar-2 इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 38.9 करोड़ की कमाई की है ।
Day 11 : सोमवार, 21 अगस्त को Gadar-2 इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 13.50 करोड़ की शानदार कमाई की है ।
Day 12 : मंगलवार, 22 अगस्त को Gadar-2 इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 12.10 करोड़ की कमाई है ।
Day 13 : बुधवार, 23 अगस्त को Gadar-2 इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 10.40 करोड़ की कमाई की है ।
Day 14 : गुरुवार, 24 अगस्त को Gadar-2 इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 8.30 करोड़ की कमाई कर सकती है ।
Gadar 2 box office collection day 14 worldwide collection
Gadar 2 | BO Collection |
---|---|
Day 1 | 40.1 करोड़ |
Day 2 | 43.8 करोड़ |
Day 3 | 51.7 करोड़ |
Day 4 | 40 करोड़ |
Day 5 | 56 करोड़ |
Day 6 | 32.37 करोड़ |
Day 7 | 23.28 करोड़ |
Day 8 | 20.5 करोड़ |
Day 9 | 31.07 करोड़ |
Day 10 | 38.9 करोड़ |
Day 11 | 13.50 करोड़ |
Day 12 | 12.10 करोड़ |
Day 13 | 10.40 करोड़ |
Day 14 | 8.30 करोड़ |
Total | 419.40 करोड़ |
मॉर्निंग से ही ये फ़िल्म आज भी 16 से 18 परसेंट की ऑक्यूपेंसी के साथ ओपन हुई है तो वही आफ्टरनून और इवनिंग में भी इस फ़िल्म की काफी अच्छी ओक्यूपेंसी हमें देखने को मिल रही है और यही वजह है ये फ़िल्म आज अपने 14वें दिन भी एक बार फिर से डबल डिजिट के आंकड़े को टच कर दी नजर आ रही है और 10 करोड़ रूपये कमाई आज भी करने वाली है ऐसे में इस फ़िल्म का जो टोटल है वो 421 करोड़ रूपये का हो चुका होगा.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह फ़िल्म 550 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी होगी और बॉलीवुड इतिहास की टॉप 10 फिल्मों में भी शामिल हो चुकी होगी हालांकि इस फ़िल्म के जो कलेक्शन्स है वो बॉलीवुड नेट बॉक्स ऑफिस के हिसाब से सबसे ज्यादा तेज और सबसे फास्ट सेकंड पर पहुँच चुके हैं उम्मीद है कि इस फ़िल्म के कलेक्शन्स इसी तरह से आगे बढ़ते रहें कल से बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम गर्ल और कई सारी फ़िल्में रिलीज होने वाली है.
और इस फ़िल्म को अभी भी 130 करोड़ रूपये चाहिए तब जाकर ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर पठान के हाइएस्ट ग्रोसर फ़िल्म के कलेक्शन को पीछे कर पाएगी आपको क्या लगता है क्या गदर 2 का जो लाइफ टाइम कलेक्शन है और पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ज्यादा रहेगा या नहीं हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं.