किसानों के लिए केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत किसानों को वार्षिक छः हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। ये छः हजार रूपये 2000-2000 की तीन किश्तों में किसानों के बैंक खाते में डाली जाती है। इस योजना के लाभार्थी अब किसान पीएम मानधन योजना (kisan pm mandhan yojana) का भी लाभ उठा सकते हैं ।
इस योजना में रजिस्टर करने के लिए किसानों को अलग से कोई फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करने पर पीएम किसान मानधन योजना में भी अपने आप रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इस योजना के तहत किसानों को पेंशन देने का प्रावधान है। जो किसान 60 साल से अधिक उम्र के है उनको 3000 रूपये मासिक यानी 36000 रूपये सालाना पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। इस योजना के लिए 18 से 45 वर्ष की उम्र का कोइ भी किसान रजिस्टर कर सकता है। उम्र के हिसाब से इस योजना में पैसे जमा करने पड़ते है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले पैसे में से प्रीमियम भरना पड़ता है । इसके प्रीमियम की राशि 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक होती है 60 साल की उम्र के बाद प्रीमियम के पैसे कटना बंद हो जाते हैं और किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये यानी सालाना 36000 रूपये की पेंशन मिलने लगती है।